नेशनल हेल्थ स्कीम के लिए आधार जरूरी नहीं

नई दिल्ली — केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को ऐलान किया है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें भी सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट में जनस्वास्थ्य को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई हैं। आयुष्मान भारत के तहत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम लाई गई है, जिसे मोदी सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक माना जा रहा है। आधार की अनिवार्यता को लेकर फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है। आधार की अनिवार्यता का विपक्षी दल कड़ा विरोध कर रहे हैं। ऐसे वक्त में केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना में आधार अनिवार्यता से छूट जरूर बड़ी पहल है।