पहले सूखा…और अब बारिश से परेशान बागबान

शिमला — बागबानों पर मौसम की मार का सिलसिला जारी है। विंटर सीजन में राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश होने से पहले बागबानपरेशान थे, तो अब मौसम में चल रही करवट से बागबान चिंतित है। बागबानों को डर सता रहा है कि मौसम ऐसा ही बना रहता है, तो कहीं उनकी मेहनत बेकार न चली जाए। प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब के पौधों में भी जल्द ही पिक स्टेज की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस स्टेज में बारिश व तापमान में गिरावट उत्पाद प्रभावित कर सकती है। फरवरी के आखिरी सप्ताह के दौरान चटक धूप खिलने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भारी बढ़ोतरी आई थी। प्रदेश के सेब बाहुल अधिकतम क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री और न्यूनतम पारा 10 डिग्री से पार हो गया था। ऐसे में सेब सहित स्टोन फ्रूट्स के पौधों में फ्लावरिंग की प्रक्रिया समय से पहले ही आरंभ हो गई है। ऐसे में अब मौसम की करवट बागबानों पर भारी पड़ सकती है।