पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में जूटी एचपीयू

शिमला  – प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में इन दिनों जहां आगामी सेमेस्टर की परीक्षाओं को करवाने की तैयारी हो रही है, वही राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत परीक्षा परिणाम तैयार करने में कर्मचारी जुटे हैं। रूसा के तहत अभी विश्वविद्यालय को सबसे पहले पांचवें सेमेस्टर का परिणाम जल्द तैयार कर घोषित करना है। विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि रूसा पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आगामी सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले घोषित किया जा सके। इसके लिए छात्रों की अवार्ड एंट्री की प्रक्रिया को प्रशासन पूरी करने में लगा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वैसे तो किसी भी तरह की परीक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए 45 दिन का समय निर्धारित किया है, लेकिन इस तय समय अवधि के बीच परिणाम विवि प्रशासन घोषित नहीं कर पा रहा है। विश्वविद्यालय ने तय किया है कि इन तीन सेमेस्टर में  से सबसे पहले पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं एचपीयू प्रशासन अन्य परीक्षा परिणाम घोषित करने में भले ही देरी करे, लेकिन अभी सबसे बड़ी चुनौती विवि के समक्ष रूसा छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की है।