पानी ढोते-ढोते हो गई बस

सुरंगानी —सलूणी उपमंडल की दिघाई पंचायत के जैसरी गांव में पिछले चार दिन से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। पानी न आने से 25 परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  ग्रामीणों को कई किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर भैड़ोग पनिहारे से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। इसके साथ ही अन्य कामों को निपटाने में बिना पानी के लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मवेशियों के लिए एक किलोमीटर दिघाई नाले से पानी लाना पड़ रहा है। खेमराज, सुरेश कुमार, थान सिंह, विनोद कुमार, सन्नी कुमार, आशू देवी, अछरी देवी, प्रेमो देवी, सुमन कुमारी व गीता देवी का कहना है कि जैसरी गांव में पिछले चार दिन से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है, जिस कारण ग्रामीणों का पूरा दिन पानी ढोने में बीत रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मियों के शुरुआती दौर में अगर यह हाल है तो आगामी दिनों में दिक्कतें और बढ़ जाएंगी, क्योंकि इस मर्तबा बारिश और बर्फबारी न होने से प्राकृतिक पेयजल स्रोत सही तरीके से रिचार्ज नहीं हो पाए हैं। ग्रामीणों ने जल्द ठप पड़ी पेयजल आपूर्ति को बहाल कर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। उधर, आईपीएच विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जैसरी गांव में अगर पेयजल की किल्लत है, तो इसे जल्द दूर कर दिया जाएगा।