फिटनेस कैंप में पसीना बहा रहे बच्चे

 चंबा —जला मुख्यालय पर चल रहा फिटनेस और ट्रेनिंग कैंप बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अंडर-19 वर्ग के बच्चे कैंप में खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। चंबा री-डिस्कवर मंच की ओर से आयोजित इस कैंप में राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर और फीजियो पहुंचे हैं।  इनके टिप्स कैंप का हिस्सा बने खिलाडि़यों को खूब पसंद आ रहे हैं तभी कैंप का हिस्सा बने खिलाड़ी निर्धारित समय पर पहुंच कर खूब पसीना बहा रहे हंै। कैंप के सूत्रदार बने चंबा री-डिस्कवर मंच के इस आयोजन में डीसीए और ओलंपिक एसोसिएशन भी सहयोग कर रही है। जिला मुख्यालय पर आयोजित इस कैंप में अस्सी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। कैंप का हिस्सा बने हिमांशु, कौस्तुभ, मोक्ष, राहिल, प्रखर और दक्ष ने फिटनेस और ट्रेनिंग कैंप को खिलाडि़यों के लिए वरदान बताते हुए भविष्य में भी इसी तरह के कैंप आयोजित करने का आह्वान किया है।   उधर, चंबा री- डिस्कवर मंच से जुड़े हामिद ने कहा कि फुटबाल, हाकी, वालीबाल, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी और क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ी फिटनेस और ट्रेनिंग कैंप में भाग ले रहे हैं।