फेडरर का सपना तोड़ पोत्रो चैंपियन

इंडियन वेल्स में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी 6-4, 6-7, 7-6  से हारे

इंडियन वेल्स – अर्जेंटीना के डेल पोत्रो ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में तीन मैच अंक बचाते हुए यहां विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन रोजर फेडरर का सपना तोड़ करियर में पहली बार इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। पोत्रो ने खिताबी मुकाबले में स्विट्जरलैंड के फेडरर को उनकी वर्ष, 2018 की पहली शिकस्त भी दी, जिसके साथ ही उनकी सत्र में लगातार 17 मैच जीतने की लय भी टूट गई। वहीं, अर्जेंटीना के खिलाड़ी की यह मास्टर्स 1000 में पहली जीत है। पोत्रो की नौ वर्ष पहले यूएस ओपन खिताब के बाद से यह करियर की पहली बड़ी जीत है। उन्होंने गत चैंपियन फेडरर को तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 6-4, 6-7, 7-6 से हराया, जिससे 36 वर्षीय खिलाड़ी का रिकार्ड छठी बार इंडियन वेल्स में खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। गत चैंपियन फेडरर ने इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में 20वां ग्रैंड स्लैम जीता था, लेकिन वह 29 वर्षीय पोत्रो के खिलाफ अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। वर्ष 2009 में यूएस ओपन जीतने के बाद पोत्रो को टेनिस का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा था, लेकिन वह कलाई की चोट से पीडि़त रहे और उनका करियर प्रभावित हो गया। नौ वर्ष बाद बड़ी जीत को लेकर पोत्रो ने खुशी जताते हुए कहा कि मैं कांप रहा हूं और बहुत घबरा रहा हूं। मैं शब्दों में अपनी खुशी को बयां ही नहीं कर सकता। फाइनल के साथ ही इस वर्ष पोत्रो की यह लगातार 11वीं जीत भी है। उन्होंने कहा कि मैं इस खिताब के लिए बहुत मेहनत कर रहा था। मैंने समस्याओं और सर्जरी से उबरते हुए यह कामयाबी हासिल की है। मैं यकीन नहीं कर सकता कि मैंने रोजर को हराकर मास्टर्स 1000 जीता है। यह कमाल का एहसास है।