फेडरर-सिमोना हालेप जीते

इंडियन वेल्स— विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने अपनी जबरदस्त लय को बरकरार रखते हुए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीं महिलाओं में शीर्ष रैंक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने भी तेज हवाओं के बीच अपना मैच जीत कर अंतिम चार में जगह बना ली है। फेडरर ने फ्रांस के जर्मी चार्डी को 7-5, 6-4 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बना ली। 36 वर्षीय स्विस मास्टर ने ओपनिंग सेट में केवल तीन अंक ही गंवाए और दूसरे सेट में बैकहैंड विनर्स से चार्डी की सर्विस ब्रेक कर 4-4 पर स्कोर बराबर किया। पांच बार के चैंपियन ने एक घंटे 22 मिनट में फिर सेट और मैच जीत लिया। साथ वह इस वर्ष उन्होंने लगातार 15 मैच जीतने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। फेडरर का अगले दौर में दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन से मुकाबला होगा। महिला एकल में शीर्ष वरीय हालेप ने पेत्रा मार्टिच को 6-4, 6-7, 6-3 से हराकर तीसरी बार यहां सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रोमानियाई खिलाड़ी फाइनल में जगह के लिए 20 साल की नाओमी ओसाका से खेलेंगी, जिन्होंने पांचवीं सीड कैरोलीना प्लिस्कोवा को 6-2, 6-3 से हराया। विश्व में 44वीं रैंक ओसाका इस वर्ष का अपना पहला सेमीफाइनल खेल रही हैं।