बनेगा नया बीज अधिनियम

रोहतक कृषि सम्मेलन में बोले कृषि मंत्री धनखड़, 200 किस्म के पशु शामिल

रोहतक— हरियाणा में तीसरे कृषि शिखर सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को रोहतक में हुआ। इसका शुभारंभ सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोतम रूपाला, हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने किया। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, कृषि की दशा सुधारने, खेती को लाभकारी बनाने और कृषि विपणन को बढावा देने के लिए किया गया है। तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्त्रम में 200 किस्म के पशु भाग ले रहे हैं। इस दौरान भैंसे युवराज के दो बेटे इमरान और सलमान भी शामिल हो रहे हैं। इसके साथ-साथ भैंसा सहवाग और अनुराग भी पहुंचे हुए हैं। शनिवार को कृषि शिखर सम्मेलन के दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नकली बीज व पेस्टिसाइड से होने वाले नुकसान के जोखिम से किसानों को बचाने के लिए जल्द ही नया बीज अधिनियम लाया जाएगा। देश मे बीज का कानून बहुत पुराना है, नकली बीज बेचने पर पुराने कानून के तहत महज 500 रुपए जुर्माना व अधिकतम छर् माह कारावास का प्रावधान है। कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि में तीन तरह के जोखिम है जिनमें पहला बीज व पेस्टिसाइड दूसरा क्लाइमेट तथा बाजार का जोखिम है। क्लाइमेट से होने वाले नुकसान से किसान को बचाने के लिए राज्य में प्राकृतिक आपदा से नुकसान की भरपाई के लिए 12 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई। बाजार के जोखिम से बचाने के लिए भावांतर भरपाई योजना तथा खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर खरीद जैसे उपाय किए गए है। राज्य में नया बीज अधिनियम आने के बाद किसान बीज व पेस्टिसाइड से होने वाले नुकसान के मामले में जोखिम मुक्त होंगे।