बारिश-बर्फबारी से ठिठुरे लोग, बाजारों में भी सन्नाटा

भरमौर – जनजातीय उपमंडल भरमौर में दूसरे दिन भी गुरुवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा, जबकि पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई है, जिसके चलते यहां पर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालात यह है कि गुरुवार को यहां पर कड़ाके की ठंड महसूस की गई और लोग भी घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए। अलबत्ता ठिठुरन के बीच यहां के बाजारों में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी समूचे उपमंडल भरमौर में दिनभर बारिश का दौर जारी रहा था, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी हुई थी, जिस कारण यहां पर शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया था। उधर, बुधवार देर रात को समूचे उपमंडल में मूसलाधार बारिश हुई। जबकि गुरुवार सुबह से शाम तक यहां पर रुक-रुक कर बारिश हुई है। जिस कारण यहां पर लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। अहम है कि इन दिनों स्कूली बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं का दौर भी चल रहा है। लिहाजा मूसलाधार बारिश और कड़ाके की ठंड के चलते नौनिहाल भी सुबह ठिठुरते हुए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। बहरहाल देर शाम तक मौसम ने कुछ राहत दी है और आगामी दिनों में यहां धूप खिलने की उम्मीद भी लोगों में पैदा हुई है।