बोल्ट के करंट से 58 रन पर लेटे अंग्रेज

डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन मेजबान न्यूजीलैंड के तीन विकेट पर 175 रन

ऑकलैंड— तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (32 रन पर छह विकेट) और टिम साउदी (25 रन पर चार विकेट) की शानदार और करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में मात्र 58 रन पर ढेर कर दिया।  इंग्लैंड एक समय अपने आठ विकेट मात्र 23 रन पर गंवाकर टेस्ट इतिहास में न्यूजीलैंड के 26 रन के न्यूनतम स्कोर से आउट होने के खतरे पर था, लेकिन क्रेग ओवर्टन ने नाबाद 33 रन बनाकर इंग्लैंड को इस शर्मिंदगी से बचा लिया। इंग्लैंड का यह वर्ष 1887 के बाद टेस्ट इतिहास का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इंग्लैंड की टीम आखिरी बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 45 रन पर ऑल आउट हुई थी। इंग्लैंड को ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन की 177 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के से सजी नाबाद 91 रन की शानदार पारी की बदौलत तीन विकेट पर 175 रन बना लिए हैं और उसके पास 117 रन की मजबूत बढ़त हो गई है।