माही वर्ल्ड कप को तैयार

देश में प्रतिभाएं, पर फिटनेस में पिछड़ जाते हैं खिलाड़ी

लखनऊ— भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रतिभा के साथ बेहतर फिटनेस जरूरी है। भारतीय टीम को विशेष मुकाम दिलाने वाले पूर्व कप्तान ने शनिवार को स्पोट्र््स गैलेक्सी का शिलान्यास करने के बाद कहा कि किसी भी खेल के लिए प्रतिभा के साथ फिटनेस बेहतर होनी चाहिए। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन फिटनेस के मामले में वे पिछड़ जाते हैं। धोनी ने कहा कि खेलों में फिटनेस ही सब कुछ है। फिट हैं तो यह तय है कि आप किसी भी खेल में पारंगत हो जाओगे। पूर्व कप्तान ने कहा कि बड़े खिलाड़ी छोटे शहरों से ही निकलते हैं। छोटे शहरों के खिलाडि़यों को ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने अगले वर्ष होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए खुद को फिट बताया और कहा कि वह इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।