युवाओं का आह्वान खुद को नशे से बचाएं

चंबा —जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से डाइट सरू के परिसर में पांच दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। शिविर के शुभारंभ मौके पर डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि स्रोत व्यक्ति के तौर पर अपनी सेवाएं देकर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। मुख्यातिथि जितेंद्र चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए खुद को नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने को कहा। उन्होंने नशे के सौदागरों के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस का सक्रिय तौर पर सहयोग करने को भी कहा। उन्होंने युवाओं को पुलिस विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। शिविर के पहले दिन जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा और कृषि विभाग के डा. राजीव रैना ने स्रोत व्यक्ति के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाकर युवाओं को विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर डाइट के प्रिंसीपल सुमन कुमार मिन्हास, युवा संयोजक रूपेश कुमार व वालीबाल कोच विक्रम सिंह विशेष तौर से मौजूद रहे। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 45 युवा हिस्सा ले रहे हैं।