यूपी के ‘शहजादे’ का डलहौजी में चालान

डलहौजी —उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को कार पर नीली बत्ती लगाकर घूमने का शौक काफी महंगा पड़ा। पठानकोट एनएच मार्ग पर पुलिस ने गश्त के दौरान दिल्ली नंबर की कार से नीली बत्ती उतरवाने के साथ चालान काटकर हाथ में थमाया। इसके साथ ही वाहन पर नीली बत्ती लगाकर घूमने वाले व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों के पालना का पाठ भी पढ़ाया। जानकारी के अनुसार डलहौजी पुलिस थाना के मुख्य आरक्षी अनुज व आरक्षी विकास धवन इलाके की रूटीन गश्त के दौरान बनीखेत बस अड्डे पर मौजूद थे। इसी दौरान पठानकोट की ओर से नीली बत्ती लगाकर आ रही कार को निरीक्षण के लिए रोका। पुलिस जवानों ने जब वाहन में सवार व्यक्ति से नीली बत्ती लगाने के बारे में पूछताछ करनी चाही तो वह खुद को उत्तर प्रदेश के एक बड़े अधिकारी का बेटा बताकर बहसबाजी पर उतर आया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कार का नंबर दिल्ली का था, जबकि इस पर युवक ने प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगा रखा था और युवक के ड्राइविंग लाइसेंस पर पता पंजाब के फगवाड़ा जिला कपूरथला का लिखा हुआ था। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जहां मौके पर ही कार से नीली बत्ती उतरवाई वहीं नियमों के उल्लंघन को लेकर चालान भी काटा। बहरहाल, पुलिस ने नीली बत्ती लगाकर नियमों की अवहेलना करने को लेकर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के खिलाफ  कार्रवाई कर सबक सिखाया है।

145 बिगडै़ल चालकों के काटे चालान

चंबा— जिला में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की धरपकड़ हेतु जारी अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न हिस्सों में नाकाबंदी के दौरान 145 बिगड़ैल चालकों के चालान काटकर हाथ में थमाए। इस दौरान बिगडै़ल चालकों से मौके पर 31600 रुपए की जुर्माना राशि भी वसूली गई।