यूरोपियन चैंपियनशिप में हिमाचली सपूत सिमरनजीत ने जीता मेडल

चंबा – हिमाचली सपूत सिमरनजीत सिंह ने यूरोपियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत पूरे विश्व में हिमाचल का नाम चमकाया है। उन्होंने 65 किलोग्राम वर्ग में भारत की झोली में पदक डाला है। सर्बिया के वेलग्रेड में हुई इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सिमरनजीत सिंह प्रदेश के इकलौते खिलाड़ी थे। वहीं, सिमरनजीत के अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने की सूचना मिलते ही चंबा जिला जश्न में डूबा है। सिमरनजीत के पिता मंजीत सिंह ने बताया कि बेटे की इस उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस चेंपियनशिप में भारत के कुल 15 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया। सिमरनजीत सिंह के पिता ने बताया कि रविवार रात उन्हें सिमरनजीत सिंह ने फोन पर पदक जीतने की सूचना दी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सिमरनजीत सिंह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है। बहरहाल, सिमरनजीत सिंह ने वेलग्रेड में आयोजित किक बॉक्सिंग की यूरोपियन चैंपियनशिप में 65 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।