राम मंदिर बनाने को अध्यादेश लाए सरकार

नई दिल्ली— भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राम मंदिर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है। स्वामी ने इस पत्र में लिखा है कि राम जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर सरकार एक अध्यादेश ला सकती है। साथ ही इस अध्यादेश के जरिए कानून बनाकर जमीन को आगम शास्त्र में निपुण धर्मगुरुओं के संगठन को सौंपा जाए, ताकि राम मंदिर का निर्माण हो सके। मौजूदा दावेदारों की क्षतिपूर्ति होनी चाहिए। कांग्रेस प्रभावित वकीलों का यह एजेंडा है कि इस केस में प्रगति होने से रोके। इसलिए, मैं ऐसा मानता हूं कि हमें जरूर संविधान बनाना चाहिए और कानून हमारा हथियार है। इसलिए, सरकार अध्यादेश लेकर आए। स्वामी के इस खत के बाद एक बार फिर बाबरी विवाद और रामजन्मभूमि मामले के तूल पकड़ने की आशंका है। गौरतलब है कि अयोध्या मामले में टाइटल विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तमाम पक्षकारों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की हुई है। विवादास्पद ढांचे को लेकर हाई कोर्ट ने जो फैसला दिया था, उसके बाद तमाम पक्षों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई थी और याचिका सुप्रीम कोर्ट में छह साल से लंबित है।