रीछ ने नोच खाई महिला

सिहुंता —मोतला पंचायत के नेरटा गांव में रीछ ने महिला पर हमला कर बुरी तरह नोंच डाला। रीछ के हमले में घायल महिला को पीएचसी समोट में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज और अस्पताल रैफर कर दिया है। महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सिहुंता देवेंद्र कुमार ने महिला के परिजनों को पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। जानकारी के अनुसार नेरटा की अंजना देवी पत्नी मेघराज भेड़- बकरियां चराने के लिए साथ सटे जंगल गई हुई थी। इसी ेदौरान जंगल में बकरियां चराते वक्त अंजना देवी पर घात लगाकर बैठे रीछ ने अचानक हमला बोल दिया। अंजना देवी के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर रीछ भाग गया। बाद में परिजनों ने घायल अंजना देवी को उपचार के लिए पीएचसी समोट पहुंचाया। अंजना देवी को समोट में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा भेज दिया गया है। बहरहाल, मोतला पंचायत के नेरटा गांव में रीछ ने महिला पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, मोतला पंचायत प्रधान रक्षा देवी ने नेरटा में रीछ के हमले में महिला के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल महिला को हर संभव सरकारी सहायता दी जाएगी।