रोनहाट में युवक से सवा दो किलो चरस पकड़ी

शिलाई, रोनहाट – जिला सिरमौर पुलिस के शिलाई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रोनहाट में पुलिस के विशेष एसआईयू यूनिट ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक से 2.251 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के मुताबिक शिलाई पुलिस थाने की एसआईयू की टीम रोनहाट के समीप नाकेबंदी कर रही थी कि एक युवक एक थैला हाथ में लेकर शिलाई की ओर पैदल आ रहा था। पुलिस को उस युवक पर शक हुआ जिस पर पुलिस ने 21 वर्षीय युवक राहुल पंवार पुत्र भीष्म सिंह निवासी जुबली तहसील कुपवी जिला शिमला के पास से 2.251 किलोग्राम चरस बरामद की। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चरस की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 21 वर्षीय युवक राहुल कुमार से करीब सवा दो किलो चरस पकड़ी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कहीं तस्करी का गिरोह तो सक्रिय नहीं है।