रोहित सीएम के मीडिया सलाहकार

मंडी — हिमाचल सरकार ने रोहित कुमार सावल को मुख्यमंत्री का मीडिया एडवाइजर नियुक्त किया है। हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में यह नियुक्ति को-टर्मिन्स आधर पर होगी। रोहित मंडी जिला के गांव मोवी सेरी, तहसील चच्योट के रहने वाले हैं। श्री सावन लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे हैं। प्रदेश में विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि से पहली बार मुख्यमंत्री और कई मंत्री बनने को सिलसिला इसी पृष्ठभूमि से सीएम का मीडिया सलाहकार बनने तक पहुंच गया है। रोहित कुमार सावल साल 2000 में मंडी कालेज में विद्यार्थी परिषद के जरिए एससीए के महासचिव बने थे। तब कई वर्षों बाद मंडी कालेज में एबीवीपी को जीत मिली थी। रोहित कुमार सावल के घर यूं तो नाचन विधानसभा क्षेत्र में पढ़ते हैं, लेकिन उनका बचपन व जवानी मंडी शहर की गलियों में ही बीती है। रोहित के ननिहाल मंडी शहर के समखेतर में हैं। आठवीं के बाद की कालेज तक की शिक्षा रोहित कुमार ने सरस्वती विद्या मंदिर व मंडी कालेज से ही की है। इस दौरान विद्यार्थी परिषद का सक्रिय कार्यकर्ता रहने के साथ ही वह स्वदेशी जागरण मंच से भी काफी प्रभावित रहे। उनके मामा के बेटे सर्राफा व्यापारी आशुतोष सोनी ने बताया कि रोहित बचपन से बड़ा मेहनती और जुझारू रहा है। शिमला से एमबीए व जर्नलिज्म की डिग्री लेने के बाद रोहित ने अपना सारा समय पत्रकारिता को ही दिया है। तीस वर्ष की उम्र में ही रोहित एक टीवी चैनल के संपादक बन गए थे। उधर, रोहित कुमार सावल की ताजपोशी के बाद उनके पैतृक घर मोवीसेरी और मंडी के समखेतर स्थित ननिहाल में खुशी का माहौल है।