लैंको प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायत को नहीं हुई राशि की  अदायगी

भरमौर – उपमंडल की ग्राम पंचायत उलांसा ने नियमों के तहत एक प्रतिशत राशि न देने का आरोप लैंको परियोजना पर लगाया है। इस बावत पंचायत की ओर से एक ज्ञापन उपमंडलीय प्रशासन को सौंपा गया है, जिसमें जल्द से जल्द राशि प्रभावित पंचायत के परिवारों को देने की मांग की गई है।  ग्राम पंचायत उलांसा की प्रधान कुशला देवी का कहना है कि लैंको परियोजना की स्थानीय पंचायत प्रभावित क्षेत्र में आती है और कायदे से परियोजना में उत्पादन होने के बाद एक प्रतिशत राशि प्रभावित पंचायत के परिवारों को दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी द्वारा उक्त राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने डिमांड की है कि एनएचपीसी की तर्ज पर लैंको परियोजना भी उक्त राशि पंचायत के परिवारों को दें। कुशला देवी ने बताया कि इसको लेकर कागजी औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्यालय को सौंप दी गई हैं। इसके बावजूद आज दिन तक उक्त राशि पंचायत के परिवारों को नहीं दी गई है। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कंपनी प्रबंधन को आदेश देकर पंचायत को राशि जारी करने के आदेश दिए जाए, ताकि इसे परिवारों के आबंटित किया जा सकें।