विशाल साउथ अफ्रीका में पढ़ेंगे शोधपत्र

ऊना — जिला ऊना के गांव चौकीमन्यार के डा. विशाल डोगरा साउथ अफ्रीका में शोधपत्र पढ़ेंगे। डा. विशाल केपटाउन में होने वाले विश्व स्तरीय सम्मेलन में स्वास्थ्य पर तंबाकू के दुष्प्रभाव पर अपने विचार रखेंगे। यह सम्मेलन सात से नौ मार्च तक आयोजित होगा। इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी इसी विषय को लेकर अपना-अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। विशाल डोगरा पब्लिक हैल्थ में पीजीआई चंडीगढ़ से मास्टर डिग्री होल्डर हैं तथा हैदराबाद की परिमल स्वास्थ्य कंपनी में एपिडेम्योलॉजी व बायोस्टेटिकल के चीफ मैनेजर पद पर तैनात हैं। विशाल डोगरा की प्रारंभिक शिक्षा चौकीमन्यार के उच्च विद्यालय में हुई। उन्होंने जमा तक की पढ़ाई डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना से की। इसके बाद हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से बीबीएससी की डिग्री हासिल की, फिर पीजीआई में मास्टर इन पब्लिक हैल्थ की डिग्री प्राप्त की।