वोल्टेज नहीं बढ़ाएगी बीपी

डलहौजी— उपतहसील भलेई की 16 पंचायतों को कम वोल्टेज से शीघ्र ही निजात मिलने वाली है। बं्रगाल गांव में 33 केवी सब -स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिससे संबंधित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। सब-स्टेशन आगामी दिनों में संचालित हो जाएगा। इस केवी सब-स्टेशन के निर्माण से उपतहसील भलेई की 16 पंचायतों के अंतर्गत 33 गांवों की लगभग 25 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या भी खत्म हो जाएगी। साथ ही लोग आटा चक्की तथा फर्नीचर निर्माण व अन्य लघु उद्योग स्थापित कर आर्थिकी भी सुधार पाएंगे। इस सब-स्टेशन पर प्रदेश सरकार द्वारा 3.44 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। बिजली बोर्ड डलहौजी मंडल के अधिशाषी अभियंता राजीव कुमार ने बताया है कि ब्रंगाल में सब-स्टेशन निर्मित होने से उपतहसील भलेई की ग्वालू, ब्रंगाल, करवाल, भजोत्तरा, सेरी, भुनाड़, कंगेड़, ओहरा, सालवां, मांझली और नड्डल पंचायतों के गांवों को कम वोल्टेज से शीघ्र ही छुटकारा मिल जाएगा। वर्तमान में इन क्षेत्रों को कोटी तथा डलहौजी सब -स्टेशनों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति हो रही है, जिससे लंबे स्पैन की वजह से तूफान तथा बारिश में बिजली गुल हो जाती है। लिहाजा सरकार  ने लोगों की सुविधा के लिए भलेई उपतहसील के लिए 33 केवी सब-स्टेशन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करके लोगों को सौगात सौंपी है।