शाकिब की वापसी

बांग्लादेश-श्रीलंका में निदाहास ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला आज

कोलंबो— निदाहास ट्रॉफी में शुक्रवार को श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला होगा, जो कि एक सेमीफाइनल मैच की तरह होगा। दरअसल टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है और अब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जो जीत हासिल करेगा, वह टीम इंडिया से रविवार को फाइनल में भिड़ेगी। इस मैच के लिए बांग्लादेश ने अपने सबसे बड़े मैच विनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया है। चोट की वजह से एक भी मैच नहीं खेल पाने वाले शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने  इसकी जानकारी दी। शाकिब के आने से बांग्लादेश को अहम मैच में मजबूती मिलेगी। शाकिब महज एक ऑलराउंडर नहीं, बल्कि टीम के कप्तान भी हैं। उनके आने से यकीनन बांग्लादेश नॉक आउट मैच में श्रीलंका पर हावी हो सकता है। हालांकि शाकिब अल हसन का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ छह मैचों में 137 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन है। बांग्लादेश की टीम श्रीलंका को पिछले मैच में हरा भी चुकी है। श्रीलंका को नियमित कप्तान दिनेश चांदीमल की कमी भी खलेगी, जिन्हें दो टी-20 मैचों से निलंबित कर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह धीमी ओवर गति के अपराध के दोषी पाए गए। उनकी गैर मौजूदगी में तिसारा परेरा कप्तान होंगे। मेजबान टीम को फार्म में चल रहे कुशाल मेंडिस और कुशाल परेरा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उपुल थरंगा और कप्तान तिसारा परेरा भी फार्म में हैं।

बांग्लादेश

महमूदुल्लाह, तामिम इकबाल, शाकिब अल हसन, सौम्या सरकार, इमरुल कायेस, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, मुस्ताफिजूर, रूबेल हुसैन, तसकीन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, आरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास

श्रीलंका

तिसारा परेरा (कप्तान), सुरंगा लकमल, उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलका, कुशाल मेंडिस, दासुन शनाका, कुशाल परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरू उडाना, अकिला धनंजया, अमिला अपोंसो, नुवान प्रदीप, दुष्मंता चामीरा, धनंजय डिसिल्वा

खिताब होगा हमारा

कोलंबो— भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ निदाहास ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह दिलवाने वाले स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने भरोसा जताया है कि इस लय के साथ टीम खिताब पर भी कब्जा करेगी। भारत ने अपने आखिरी नॉकआउट मैच में बांग्लादेश को 17 रन से हराकर ट्वेंटी-20 सीरीज के फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है। इस मैच में सुंदर 22 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।