शिक्षक संघ का सेमिनार 29 मार्च को लालपानी में

बरठीं —हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का दो दिवसीय प्रांतीय सेमिनार 29 मार्च से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी शिमला में शुरू होगा। शिक्षा की दशा व दिशा विषय पर आधारित इस कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक प्रारंभिक व उच्च, स्टेट प्रोजेक्ट आफिसर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में सभी जिलों के प्रधान सचिव व अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा व प्रदेशाध्यक्ष रजनीश चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षा की दशा व दिशा दोनों ही विषयों पर चिंतन करना आवश्यक है। इसी विषय के तहत विद्यालयों में छात्रों की घटती संख्या, हिमाचल में वर्तमान प्राथमिक शिक्षा व गुणवत्ता शिक्षण हेतु शिक्षकों का प्रयोग, प्राथमिक शिक्षा में समस्याएं एवं समाधान, शिक्षा अधिकार नियम की सार्थकता, प्रारंभिक शिक्षा सुधार में एसएमसी की सार्थकता विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा शिक्षक और गैर शिक्षक कार्यों में शिक्षकों की तैनाती, प्राथमिक शिक्षक व शिक्षा की चुनौतियां, शिक्षा का दायित्व, शिक्षा सुधार मेें आईसीटी का प्रयोग आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।