शिमला में खाई में गिरी कार  मां-बेटे समेत चार की मौत

शिमला— शिमला में बालूगंज थाना के तहत कायना गांव में एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमेें सवार मां-बेटे समेत चार लोगों को मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा बुधवार दोपहर बाद हुआ। बताया जा रहा है कि यह कार (एचपी-63-6116) शिमला से चयावला गांव की ओर जा रही थी। इसमें चयावला और इसके आसपास से इलाके के आठ लोग सवार थे, जिनमें तीन  स्कूली बच्चे भी शामिल थे। पुलिस के अनुसार कायना के नजदीक चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कई पलटे खाते हुए कार करीब 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत कार्य चलाया। हादसे में कार चालक सहित एक स्कूली छात्र व दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में मारे गए मृतकों में कार चालक देवेंद्र (30), हेमंत (4), गायत्री (35) पूनम (33) शामिल हैं। इनमें हेमंत और पूनम दोनों बेटा और मां हैं। इनके अलावा घायलों में चुनी लाल (65), सचिन (5), काव्या (5), नर्वदा (28) शामिल हैं। इनमें काव्या आईसीयू में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा कि हादसा पहाड़ी से आ रहे पत्थर से कार को बचाने के चक्कर में हुआ। चालक ने जैसे ही कार को थोड़ा आगे की ओर मोड़ा यह सड़क से बाहर निकल गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में सवार तीन बच्चे एक स्थानीय स्कूल में पढ़ते थे और एक मोड़ पहले ही कार में बैठे थे। शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि इस दुर्घटना में चार की मौत हुई है, चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर चारों शवों को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कायना में कार दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिला प्रशासन को आईजीएमसी में दाखिल चार घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी हादसे के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने आईजीएमसी में भर्ती घायलों का कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सा अधिकारियों को घायलों के उपचार के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण अनिल शर्मा ने मौके पर जाकर मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए तथा घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की।