शिमला में 35 जेई को ट्रेनिंग

शिमला – राज्य विद्युत बोर्ड में अनुबंध आधार पर नियुक्त कनिष्ठ अभियंताआें (विद्युत) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य अभियंता (परिचालन) दक्षिण शिमला के तहत कार्यरत 35 कनिष्ठ अभियंताओं को 12 दिवसीय तीसरे और अंतिम बैच का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया है। सोमवार को शिमला के सांगटी स्थित एसीएसटीआई संस्थान में उप-मुख्य अभियंता विद्युत वृत्त शिमला पंकज डढवाल ने कहा कि पहले 10 दिन सीआईआरई हैदराबाद के प्रशिक्षकों द्वारा नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा और दो दिन स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के प्रशिक्षक  बोर्ड से संबंधित हर जानकारी देंगे।