सीटी स्कैन…प्रशासन ने खींचे हाथ

 चंबा —पहाड़ी एवं पिछड़े जिला चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू  मेडिकल कालेज में लगी सीटी स्कैन मशीन पिछले दो वर्षों से शोपीस बनी हुई है। दो वर्षों से बंद पड़ी मशीन के ठीक  न होने से गरीब लोगों को निजी संस्थानों में भारी भरकम पैसा खर्च कर सीटी स्कैन करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसे लेकर चंबा की कई संस्थाओं एवं एसोसिएशन की ओर से प्रशासन को अवगत भी करवाया। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मशीन को ठीक करने को लेकर कंपनी से बात की गई है, लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है। सूत्रों के अनुसार जिस कंपनी से विभाग की ओर से मशीन ठीक  करवाने को लेकर बात की गई है, वह कंपनी मशीन ठीक करने का टोटल लागत से आधा खर्चा बता रही है।  कंपनी की ओर से बताई गई भारी भरकम मरम्मत राशि को देख विभाग ने हाथ खींच लिए हैं। अब विभाग की ओर से पीपीपी मोड के तहत  नई मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर विभाग ने निदेशालय को प्रस्ताव भेज दिया है। उधर मेडिकल कालेज चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा का कहना है कि मशीन की मरम्मत लागत अधिक होने के चलते विभाग ने नई मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया है। पीपीपी मोड के तहत स्थापित की जाने वाली मशीन को लेकर प्रोपोजल स्वास्थ्य निदेशालय भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन मशीन के साथ- साथ एमआरआई मशीन लगाने का भी प्रस्ताव है।