सोलन के लक्ष्य बने सेना में लेफ्टिनेंट

सोलन – सोलन के लक्ष्य ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है। लक्ष्य ने आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से 10 मार्च को कमीशन प्राप्त किया है।  लक्ष्य के पिता दिनेश गुप्ता विद्युत बोर्ड में वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। लक्ष्य ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट ल्यूक्स सोलन से तथा जमा दो की परीक्षा बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय बंगलूर से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इस दौरान उनका चयन सेना में लेफ्टिनेंट के लिए हुआ है। लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय श्री सत्य साई बाल विकास कार्यक्रम, माता पिता तथा गुरुजनों दिया है। उन्होंने कहा कि इन सभी के मार्गदर्शन से ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि इनसान के बुलंद इरादे उसे कोई भी मुकाम हासिल करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चेन्नई में मौसम काफी चुनौतीपूर्ण एवं प्रशिक्षण कठिन जरूर था, परंतु उन्होंने इसे चैलेंज के रूप में पूरा किया।