हर महीने नहीं मिल रही पगार

सलूणी  – प्रदेशभर के पटवार वृत्तों में बतौर अंशकालीन पटवारी सहायकों के पद पर सेवाएं दे रहे अंशकालीन सहायकों ने कर्मचारी संघ महासचिव को ज्ञापन सौंप कर मांगों को सरकार तक पहुंचाने की गुहार लगाई है। उपमंडल सलूणी के तहत आने वाले अंशकालीन वर्कर्ज  इमताज मोहम्मद, इंदु शर्मा, मनोज कुमार, सुषमा, सतीश, मीनाक्षी, प्रेम लाल, एवं शिव कुमार सहित अन्य का कहना है महंगाई के दौर में सरकार की ओर से दिए जाने वाले तीन हजार रुपए भी प्रतिमाह स्थायी रूप से नहीं मिल रहे हैं। जिससे उन्हें परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें अंशकालीन मजदूर से बदलकर पटवारी सहायक का पद्भार दिया जाए। इसके साथ उन्होंने अंशकालीन सहायक  को दैनिक भोगी बनाने के साथ मासिक वेतन बढ़ाने की भी गुहार लगाई है। इसके अलावा उन्होंने सभी वर्कर्ज के लिए राजस्व विभाग में स्थायी नीति के साथ पटवार वृत्तों में ही काम लेने की मांग उठाई है।