हवलदार की मौत से राज्यपाल सीएम गमगीन

शिमला — राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के दयोठ गांव के हवलदार संदीप शर्मा (45) के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। वह म्यांमार में आसाम रायफल में तैनात थे और हृदय की गति रुकने के कारण उनका देहांत हो गया। राज्यपाल ने संवेदना संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना तथा शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने हवलदार संदीप शर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।