हिमानी चामुंडा गए आठ युवक एक लापता

धर्मशाला — कोतवाली बाजार में एक दुकान में काम करने वाला युवक हिमानी चामुंडा मंदिर से लापता हो गया है। युवक के परिजनों ेने पुलिस चौकी योल में शिकायत की है। धर्मशाला के आठ युवक 16 मार्च को हिमानी चामुंडा गए थे, जिसमें से एक युवक अभिनव लापता हो गया है। हिमानी चामुंडा घूमने गए सभी युवकों की उम्र 19 से 22 वर्ष की बीच बताई जा रही है। रविवार को भी पुलिस टीम युवक की तलाश में गई थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है, अब सोमवार को फिर तलाश होगी। थाना प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि  पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।