अब शीत मरुस्थल-हिल स्टेशन की सैर एक साथ

केलांग  – जल्द ही मनाली-लाहुल-स्पीति दुनिया की अद्भुत टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाएगा। महज पौने घंटे के फासले में हिल स्टेशन और शीत मरुस्थल दो अद्भुत पर्यटक स्थल होंगे। प्रदेश यह ख्याति रोहतांग टनल बनने के बाद प्राप्त करेगा। मनाली की हसीन वादियों की सैरगाह के बाद 45 मिनट की दूरी तय कर सैलानी लाहुल घाटी के मरुस्थल में प्रवेश कर जाएंगे। यह अनेखा संयोग आपको सिर्फ हिमाचल में ही मिलेगा। साउथ एशिया में हिमाचल का मनाली और लाहुल-स्पीति रोहतांग टनल बनने के बाद पहली ऐसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगी, जहां 45 मिनट का सफर तय कर सैलानी शीत मरुस्थल में खुद को पाएंगे। मनाली में जहां सैलानियों को हरे-भरे पहाड़ व देवदार के घने जंगल देखने को मिलेंगे। वहीं, इससे विपरित शीत मरुस्थल में प्रवेश करते ही उनको नजारा देखने को मिलेगा। सूखे पहाड़ व दूर-दूर तक आबादी का नामोनिशान न मिलने के बाद सैलानी इसे अजूबे से कम नहीं मानेंगे। गर्मियों में जहां मनाली के तापमान में उन्हें कुछ हद तक गर्मी का एहसास होगा, वहीं इस क्षेत्र से मात्र पौने घंटे की दूरी तय करते हुए सैलानी गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो जाएंगे। ऐसा संयोग उन्हें सिर्फ हिमाचल के मनाली और लाहुल-स्पीति में ही देखने को मिलेगा। चार हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रही रोहतांग टनल बनने के बाद साउथ एशिया में ये दोनों पर्यटक स्थल पहले ऐसे पर्यटक स्थल होंगे, जहां हिल स्टेशन के साथ-साथ शीत मरुस्थल में भी गाड़ी के माध्यम से चंद मिनटों की दूरी तय कर पहुंचा जा सकेगा। बर्फीले रेगिस्थान में घूमने की चाह सैलानियों की जहां 12 महीने पूरी होगी, वहीं घाटी के पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे। वर्ष 2019 में बीआरओ ने रोहतांग टनल तैयार करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होते ही हिल स्टेशन और शीत मरुस्थल दोनों अद्भुत पर्यटक स्थल में शामिल हो जाएंगे। ऐसा अद्भुत संयोग सिर्फ हिमाचल के मनाली और लाहुल-स्पीति में ही होगा। सैलानियों के लिए यह किसी अचंभे से कम नहीं होगा।

टनल के काम पर सबकी नजर

उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी चौधरी का कहना है कि महज पौने घंटे की दूरी तय कर सैलानी पहाड़ी क्षेत्र से शीत मरुस्थल में पहुंच जाएंगे। रोहतांग टनल बनने के बाद सैलानियों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। पर्यटन कारोबार से जुड़े हुए कारोबारी भी यह बात मान रहे हैं और कह रहें है कि मनाली-लाहुल-स्पीति दुनिया की अद्भुत टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने जा रही है। मनाली के धुंधी में बन रही 8.8 किलोमीटर लंबी रोहतांग टनल का अधिकतर कार्य पूरा किया जा चुका है। ऐसे में अब लोगों की नजर टनल के निर्माण कार्य के पूरा होने पर टिकी है।