आज दो रोमांचकारी मुकाबले

विराट के सामने दिल्ली को जीत दिलाने की गंभीर चुनौती

बंगलूर— आईपीएल के 11वें संस्करण में शुरूआत से ही उतार चढ़ाव से गुज़र रही दिल्ली डेयरडेविल्स अपने नये कप्तान गौतम गंभीर के नेतृत्व में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और शनिवार को अपने अगले मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के खिलाफ पटरी पर लौटने के लिए जोर लगाएगी। गंभीर ने आईपीएल में दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया है लेकिन उनके नेतृत्व में दिल्ली कुछ खास नहीं कर पा रही है और अपने पिछले चार मैचों में केवल एक ही जीत सकी है। पिछले मैच में उसे कोलकाता से हार झेलनी पड़ी और वह तालिका में आखिरी पायदान पर चल रही है। दूसरी ओर देश और दुनिया के भी स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के नेतृत्व वाली बेंगलुरू का भी हाल बदला नहीं है। बंगलूर ने अपना पिछला मैच मुंबई के हाथों 46 रन से गंवाया था।

ईडन गार्डन में दर्शकों को गेल के तूफान का इंतजार

कोलकाता— आईपीएल की दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स भले ही तालिका में शीर्ष पर हो लेकिन शनिवार को उसे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने अगले घरेलू मैच में कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल के तूफान से सतर्क रहना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए गेल की 63 गेंदों में एक चौके और 11 छक्कों से सजी 104 रन की पारी के बाद ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर भी पंजाब को उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। पंजाब ने मोहाली के अपने घरेलू मैदान पर पिछला मैच 15 रन से जीता था लेकिन उसे अगला मैच कोलकाता के घरेलू मैदान पर खेलना है जहां जीतना चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि गेल की मौजूदा फार्म और पिछले प्रदर्शन ने घरेलू टीम कोलकाता के लिए चिंता जरूर बढ़ा दी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी परनिःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!