आज धूप, कल से बारिश

 शिमला — हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में फिर उछाल आने लगा है। हालांकि राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी सुबह व शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो समूचे प्रदेश में रविवार को भी मौसम साफ बना रहेगा, जबकि विभाग ने 16 अप्रैल से मौसम के मिजाज बदलने का पूर्वानुमान लगाया है, जो 20 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है। शनिवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और धूप खिली रह, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। प्रदेश के कल्पा के अधिकतम तापमान में सर्वाधिक 3.0 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। इसके अलावा चंबा, धर्मशाला, सुंदरनगर और केलांग के तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि राज्य के शेष क्षेत्रों में एक डिग्री तक तापमान बढ़ा है। मौसम विभाग की मानें तो शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा और सिरमौर जिला के अनेक स्थानों पर 19 अप्रैल को गर्जन के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में रविवार को भी मौसम साफ रहेगा। राज्य में 16 से 20 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!