इंग्लैंड का 100-100 गेंदों के मैच का प्रस्ताव

नई दिल्ली— इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अब 200 गेंदों के शॉर्ट फॉर्मेट के क्रिकेट मैच का प्रस्ताव रखा है। ईसीबी के प्रस्ताव के अनुसार 2020 से 8 टीमों वाले घरेलू टूर्नामेंट में 100-100 गेंद वाले मैच शुरू कराए जाएंगे। बता दें कि अगर यह फॉर्मेट लाया जाता है तो यह 20 ओवरों वाले टी-20 फॉर्मेट से भी छोटा होगा। ईएसपीएन क्त्रिक इन्फो ने गुरुवार को ट्वीट कर इस प्रस्ताव की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईसीबी ने जो योजना बनाई है उसके मुताबिक ये फॉर्मेट टी 20 क्रिकेट से 40 मिनट पहले खत्म हो जाएगा। 38 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 36 मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि अभी ये कन्फर्म नहीं है कि जो अंतिम 10 गंद का ओवर फेंका जाएगा वो कोई एक गेंदबाज ही फेंकेगा या 2 गेंदबाज मिलकर पूरा करेंगे। अभी ईसीबी के इस प्रस्ताव का आईसीसी से भी मंजूरी मिलना बाकी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी परनिःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!