इंटरव्यू की जंग हारे पूर्व फौजी

जेओए के पद भरने को बुलाए थे 800 पूर्व सैनिक, 400 बाहर

हमीरपुर – पूर्व सैनिक कोटे से जेओए के पद भरने के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया में 800 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है। हालांकि इनके आधे ही साक्षात्कार का पहला चरण पूरा कर सके हैं। नौकरी के लिए तय किए गए शैक्षणिक मापदंड में ही आधे पूर्व सैनिक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। बुधवार को पहला चरण पूरा करने वाले 400 पूर्व सैनिकों को टाइपिंग टेस्ट होगा। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन सोमवार को हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा व कुल्लू के पूर्व सैनिकों को बुलाया गया था। पहले दिन 400 पूर्व सैनिकों ने नौकरी के लिए अपनी दोवदारी जताई। हालांकि इनमें से 50 फीसदी बाहर हो गए। वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को मंडी, शिमला, सिरमौर, ऊना व सोलन से पूर्व सैनिक साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे। दूसरे दिन भी 50 फीसदी नौकरी की दौड़ से बाहर हो गए हैं। अब बुधवार को पहला चरण पूरा कर चुके 400 पूर्व सैनिकों का टाइपिंग टेस्ट होगा। बताते चलें कि पूर्व सैनिकों के कोटे से जूनियर आफिस असिस्टेंट के 250 पद भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। सैनिक कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न विभागों में जूनियर आफिस असिस्टेंट के 250 पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने 800 पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था। साक्षात्कार और टाइपिंग टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों की विभिन्न विभागों में ज्वाइनिंग होगी। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर एसके वर्मा का कहना है दो दिन चले साक्षात्कार में 400-400 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इनमें से 300 अभ्यर्थी पहुंचे ही नहीं। अब बुधवार को पहला चरण पूरा कर चुके करीब 400 पूर्व सैनिकों को टाइपिंग टेस्ट होगा। टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने वालों को नौकरी मिलेगी।