इटावा में अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, लोग आक्रोशित

इटावा — उत्तर प्रदेश में इटावा के बकेवर क्षेत्र में अराजक तत्त्वों ने पार्क में लगी बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे के आसपास बिजली जाने के बाद व्यासपुरा गांव के अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति को अराजक तत्त्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर क्षतिग्रस्त मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति मंगा कर पुर्नस्थापित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बकेवर थाने पर अराजक तत्त्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मूर्ति तोड़ने वाले लोगों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार व्यासपुरा गांव के जिस पार्क में बाबा साहब की मूर्ति स्थापित है, वहां पर एक केयर टेकर भी रहता है, लेकिन रात वह किसी विवाह समारोह में जैसे ही गया उसी दरम्यान अराजक तत्त्वों ने मूर्ति तोड़ दी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!