एचआरटीसी बस नदी में समाई, चार की मौत

रिकांगपिओ के लियो सड़क मार्ग पर बड़ा हादसा, तीन लोग घायल

रिकांगपिओ— किन्नौर जिला के रिकांगपिओ क्षेत्र में शनिवार को एचआरटीसी की बस स्पीति नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। लियो संपर्क मार्ग पर हुए इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम करीब साढे़ छह बजे रिकांगपिओ से हांगो के लिए जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ रिजन की बस लियो के निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे स्पीति नदी में जा समाई। बताया जाता है कि बस में करीब 14 लोग स्वार थे, लेकिन सड़क मार्ग पर गिरे पत्थरों को किनारे करने के लिए सात लोग उतर गए। इसके बाद चालक जैसे ही बस को पीछे करने लगा, अचानक  संतुलन बिगड़ने से बस सीधे स्पीति नदी में जा गिरी। हादसे में बस चालक सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को आर्मी अस्पताल पूह ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक राहत कार्यों में सेना, प्रशासन की टीम व ग्रामीण सहयोग कर रहे थे। वहीं, मृतकों की पहचान उघममोनी, गांव हांगो जिला किन्नौर, भगवान सिंह गांव लियो, जिला किन्नौर, बस चालक नंदलाल, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है, जबकि एक के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है। घायलों की पहचान बस परिचालक अजय कुमार, ज्ञंगमो नेपाल तथा आशु हमीरपुर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही कार्यकारी उपायुक्त डा. मेजर अविंद्र शर्मा ने तहसीलदार पूह को तुरंत घटनास्थल पर रवाना कर दिया। श्री शर्मा ने बताया कि मृतकों को दस-दस हजार रुपए तथा घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की जाएगी।