एचपीयू में पीएचडी योग की प्रवेश प्रक्रिया पर स्टे

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के योग स्टडी विभाग में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया अब एचपीयू नहीं करवा सकेगा। कोर्ट ने विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया है। विश्वविद्यालय को भी स्टे आर्डर मिल चुके हैं, जिसके बाद योग विभाग ने पीएचडी वायवा भी रद्द कर दिया है। पहले ही नियमों के फेर में उलझ कर योग विभाग पीएचडी सीटों पर प्रवेश देने में लेट हो गया है। अब जब नियम सुलझ गए थे तो कोर्ट ने ही प्रवेश प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया है। कोर्ट ने किसी अभ्यर्थी की याचिका पर संज्ञान लेते हुए एचपीयू को स्टे ऑर्डर दिए हैं, साथ ही योग पीएचडी को लेकर क्या नियम और प्रोसेस एचपीयू अपना रहा है, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। एचपीयू को इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। इस तय समय के भीतर अब एचपीयू को सभी तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखना होगा। गौर हो कि एचपीयू के योग विभाग में सत्र 2016 में पीएचडी सीटों को भरने के लिए नियम तैयार किए गए थे। इसके बाद सीटें भरने को प्रवेश प्रक्रिया करवाई गई। तब नियम तय किए गए थे कि योग पीएचडी में प्रवेश के लिए 80 अंक की प्रवेश परीक्षा और 20 अंकों का वायवा होगा, लेकिन वर्ष 2017 में यूजीसी की ओर से नेट की परीक्षा करवाए जाने से पीएचडी प्रवेश में नेट, सेट और एमफिल कर चुके आवेदकों को किस तरह से लाभ देना है, इसके लिए नियम तय न होने से विभाग प्रवेश परीक्षा होने के बाद आवेदकों को प्रवेश देने में उलझ गया था। इसे स्पष्ट करने के लिए एक विशेष कमेटी बनाई गई,  जिसके सुझावों को विवि कार्यकारिणी परिषद के समक्ष रखने पर योग विभाग को सत्र 2016-17 के  बैच के लिए 120 अंकों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया करवाने की मंजूरी दी गई थी। इसके तहत  प्रवेश परीक्षा के अंकों के साथ ही 20 अंकों के वायवा पर भी आधारित होगा। इसके अलावा नेट, सेट और एमफिल करने वाले छात्रों के लिए 20 अंक का लाभ का अलग से विवि ने प्रावधान कर इस बैच 2016-17 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी थी। गुरुवार को विवि ने इसके लिए वायवा योग विभाग में रखा था, लेकिन कोर्ट के स्टे आर्डर के चलते विवि ने इसे स्थगित कर दिया। योग पीएचडी के लिए करवाई गई प्रवेश परीक्षा 61 छात्रों ने उत्तीर्ण की है। अब इन छात्रों को तब तक प्रवेश नहीं मिलेगा, जब तक कि कोर्ट से इसकी अनुमति नहीं मिलती।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!