एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 6.40 लाख साफ 

मंडी— एटीएम कार्ड बदल कर शातिरों एक महिला के अकाउंट से 6.40 लाख रुपए साफ कर दिए। मामले में बल्ह पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि महिला का एटीएम कार्ड कुछ समय पहले उसके बेटे ने कैश निकालने के लिए इस्तेमाल किया था और इसी दौरान शातिरों ने कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड थमा दिया। इसके बाद जब फिर से कैश निकालने के लिए कार्ड इस्तेमाल किया गया तो कोड नहीं लगा। इसके बाद जब बैंक मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने पैसे निकलने की बात कही । तो जाकर एटीएम कार्ड बदलने के मामले  का पटाक्षेप हुआ। हालांकि अब खाते को सीज कर दिया गया है, लेकिन अब तक शातिर अकाउंट से करीब 6.40 लाख रुपए उड़ा चुके थे।  बहरहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि उक्त रकम कब-कब और कहां से निकाली गई है, लेकिन पुलिस  जांच में जुट गई है। उधर, मामले की जांच एसआई नोख राम कर रहे हैं। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!