औद्योगिक पैकेज, रेल नेटवर्क की पैरवी

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उठाए हिमाचल हित के मुद्दे

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उत्तर-पूर्व राज्यों की तर्ज पर हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज, रेल नेटवर्क तथा रोहतांग सुरंग के काम में तेजी लाने का आग्रह किया। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने व सामरिक दृष्टि से यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई अड्डे के निर्माण की भी वकालत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार के 100 दिन के कामकाज व राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई  नई जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना  की और प्रदेश की विकासात्मक जरूरतों के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में दो-तीन ऐसे क्षेत्र चिन्हित कर  उनमें प्रमुखता से कार्य करने का सुझाव दिया, जो पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन सकें। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से प्रदेश को उड़ान योजना के फेज-दो के तहत अधिकाधिक फंड मुहैया करवाने का आग्रह किया, ताकि इस योजना का प्रदेशवासी भरपूर फायदा ले सकें। इसके अलावा सीएम ने मुख्यमंत्री प्रदेश को ऊर्जा राज्य बनाने के लिए यहां मौजूद अपार जल विद्युत क्षमता के दोहन के लिए भी केंद्र सरकार से मदद मांगी और पावर प्रोजेक्टों के लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए प्रदेश सरकार को एक हेक्टेयर के स्थान पर पांच हेक्टेयर तक अनुमति प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश में शासन की बागडोर संभालने के पहले दिन से ही भाजपा के स्वर्णिम हिमाचल दृष्टिपत्र-2017 को उनकी सरकार ने सरकारी नीति दस्तावेज के रूप में अपनाया है और सबका कल्याण-सबका विकास सुनिश्चित करने के साथ-साथ विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।

मदद के लिए धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने हिमाचल को केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं में 90:10 के अनुपात में राशि प्रदान करने के निर्णय के लिए केंद्र सरकार का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि इससे प्रदेश को विकास के शिखर पर ले जाने का पथ प्रशस्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिमाचल आने का न्योता भी दिया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!