कल पिएंगे एल्बेंडाजोल

शिमला — प्रदेश के चार जिलों में एक मई को एल्बेंडाजोल की दवाई पिलाई जाएगी। दवाई पिलाने के साथ ही सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में और आसपास साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए जाएंगे। कृमि दिवस के उपलक्ष्य पर एक से 19 साल के बच्चों को यह दवा दी जाएगी। इस दौरान यह दवा जिलों में दो चरणों में दी जा रही है। मंगला सूद ने कहा कि बच्चों को पहली मई से एल्बेंडाजोल दवा दी जा रही है। दवा पिलाने को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। कीडे़ मारने के लिए यह दवा दी जाती है। दवा पिलाने से बच्चा बिलकुल स्वस्थ रहता है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!