कातिलाना हमले पर तीन को जेल

जिला व सत्र न्यायधीश कैथल ने सुनाया फैसला, चार बर्ष के कारावास समेत दोषियों को लगाया 25 हजार जुर्माना   

कैथल— जिला व सत्र न्यायधीश कैथल एमएम. धौंचक की अदालत द्वारा कातिलाना हमला करने के मामले में चार्ज फ्रेम होने के मात्र एक माह मध्य फैंसला सुनाते हुए उत्तर प्रदेश निवासी  तीन दोषियों को चार-चार वर्ष के कारावास व 25-25 हजार रुपए जुर्माना का सजायाब किया गया है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषियों को दो-दो माह का अतिरिक्त कारावास  भी भुगतना पड़ेगा। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 नवंबर 2017 को थाना पुंडरी पुलिस के सबइंस्पेक्टर शमशेर सिंह की टीम द्वारा 25 वर्षीय आरोपी मुन्ना चौहान निवासी मैंगलपुरा थेह पटेरवा जिला कुशीनगर, 27 वर्षीय नरेश निवासी अरौली ईस्माइलपुर जिला सहारनपुर तथा करीब 25 वर्षीय आरोपी वीरपाल निवासी नीमगांव जिला मथुरा को भादसं. की धारा 307,323,34 अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया बरसाना निवासी रणधीर सिंह ने अपने पड़ौसी बिंपल का खेत एक वर्ष के लिए ठेके पर लिया हुआ है, जिसके पास 24 अक्टूबर को महादेव उर्फ दर्शन निवासी मेरठ सहित उपरोक्त चार युवक धान की कटाई व कढ़ाई के सीजन में मजदूरी करने के लिए आए, जिनको रणधीर ने खेत में बने टयूबवैल कोठा पर रख लिया। 10 नवंबर को वह अनाज मंडी पुंडरी में धान की ट्राली उतारने उपरांत शाम करीब सात बजे खेत में पड़े शेष धान पर तिरपाल ढकने के लिए पहुंचा, तो पराली के पास से नरेश, मुन्ना व वीरपाल उसे देखकर संदिग्ध हालात में भाग गए। वह पराली के पास पहुंचा तो उसे किसी के कहराने की आवाज सुनाई दी, जहां चौथा मजदूर महादेव उर्फ दर्शन खून से लथपथ पराली में दबा मिला। चैक करने पर उसके गले में काफी बड़ा जख्म मिला, जिसनें बामुश्किल बताया कि शराब पीने दौरान मामूली कहासुनी पर उसके दो साथियों ने उसको पकड़ लिया तथा तीसरे ने जान से मारने की नीयत के साथ उसकी गर्दन काटी है, तथा तीनों दरांती सहित फरार हो गए। प्रवक्ता ने बताया रणधीर द्वारा सजगता का परिचय देते हुए तुरंत साधन का प्रबंध करते हुए घायल को सरकारी अस्पताल कैथल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत घायल को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। शनिवार को चंडीगढ़ सेक्टर 12 स्थित पीजीआई पहुंची पुंडरी पुलिस को डाक्टरों द्वारा घायल को ब्यान देने के काबिल नहीं बताया, तो रणधीर उपरोक्त के ब्यान पर मामला दर्ज किया गया, तथा रविवार को वारदात में लिप्त तीनों आरोपी पुलिस द्वारा काबू कर लिए गए, जिनके कब्जा से वारदात में प्रयुक्त दरांती बरामद कर ली गई। प्रवक्ता ने बताया व्यापक जांच उपरांत अभियोग न्यायालय के सुपर्द कर दिया गया, तथा उपरोक्त मामले में 22 मार्च 2018 को चार्ज फे्रम हुआ। जिला व सैशन जज  एमएम. धौंचक की अदालत द्वारा की गई सुनवाई उपरांत 19 अप्रैल को उपरोक्त तीनों दोषी  चार वर्ष के कारावास व 25-25 हजार रुपए जुर्माना का सजायाब किए गए है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषियों को दो-दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!