कैथल में 25 से खसरा अभियान

कैथल – स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला में यह अभियान 25 अप्रैल से खसरा-रूबैला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा तथा इस अभियान के दौरान 9 माह से 15 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को खसरा रूबैला टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के दौरान सभी लक्षित बच्चों को टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाएगा तथा इस आयु वर्ग का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रखा जाएगा। इस अभियान के तहत जिला के तीन लाख 13 हजार 569 बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। सिविल सर्जन डा. मुकेश ने उप सिविल सर्जन डा. नीलम कक्कड़ के साथ पुराने सिविल अस्पताल के जिला प्रशिक्षण केंद्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह अभियान पांच सप्ताह तक चलेगा। प्रथम दो सप्ताह में डाक्टरों की निगरानी में एक हजार 63 स्कूलों के बच्चों को टीकाकरण के तहत कवर किया जाएगा, जिसमें 604 सरकारी स्कूल तथा 559 प्राईवेट स्कूल शामिल हैं। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 207 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। इस अभियान के तहत पहले दो सप्ताह स्कूलों में डाक्टर की देखरेख में टीकाकरण होगा। तीसरे सप्ताह में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्र में टीके लगाए जाएंगे। इस कार्य के लिए 75 सुपरवाईजर भी लगाए गए हैं। इस दौरान कई गणमान्य भी मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!