क्रिकेट में बनीखेत ने पीटा धरोटा

बनीखेत – डलहौजी उपमंडल के देवीदेहरा में आयोजित कुंजलाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बनीखेत ने धरोटा की टीम को 23 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के विजेता टीम ट्राफी व ग्यारह हजार और उपविजेता को ट्राफी व 5100 रुपए रूपए की ईनामी राशि प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मनोज को मैन आफ  दि मैच चुना गया। मैन आफ  दि सीरिज का पुरस्कार अंशु को दिया गया। टूर्नामेंट के समापन मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं विधायक आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। गुरुवार सवेरे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनीखेत की टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। बनीखेत की ओर से अंशु ने 39 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी धरोटा की टीम को कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। और निर्धारित 15 ओवरों में 105 रन ही बना सकी। इस तरह बनीखेत की टीम ने मुकाबला 23 रनों के अंतर से जीत लिया। आशा कुमारी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए डलहौजी में बहुत बड़ा स्टेडियम बनाया जा रहा है, जिसमें इंडोर जिम भी होगा ताकि क्षेत्र के खिलाडि़यों को सारी सुविधाएं मिल सके। विधायक आशा कुमारी ने फरोटका स्कूल के साथ मैदान बनाने के लिए दस लाख रुपए की राशि भी मंजूर की। इसके साथ ही आशा कुमारी ने फरोटका में एक स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!