गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी

कोटखाई बिटिया गैंगरेप-मर्डर मिस्ट्री

शिमला — हिमाचल के बहुचर्चित कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी से सीबीआई ने सोमवार को भी पूछताछ की है। जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली में आरोपी से काफी समय तक पूछताछ करने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई को एक अन्य की तलाश में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक जिसकी तलाश की जा रही है वह पूछताछ किए जा रहे आरोपी का साथी बताया जा रहा है। सोमवार को कथित आरोपी के साथी की सिरमौर सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी तलाश की गई। इस मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। पकड़े गए इस आरोपी को सीबीआई अपने साथ दिल्ली ले गई थी, जिससे इस मामले से संबंधित पूछताछ जारी है। इससे पहले भी जांच एजेंसी ने रविवार को भी इस आरोपी से कई घंटे कड़ी पूछताछ की थी। जांच एजेंसी गिरफ्तार आरोपी को केस का मुख्य आरोपी बता रही है। हालांकि इस पूछताछ में आरोपी ने क्या राज उगला, इसके बारे में जांच एजेंसी  कुछ भी खुलासा नहीं कर रही। सीबीआई इस मामले में एक अन्य तलाश में जुटी हुई है। अब सीबीआई की हो रही तेज कार्रवाई के बाद से लोगों को आरोपी मिलने की उम्मीद जगी है। आरोपी सीबीआई ने इस मामले में अब एक गिरफ्तारी की है। इससे इस केस के सुलझने की उम्मीद बंधी हुई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!