गेल ने धोए सनराइजर्स

आईपीएल-11 में पंजाब 15 रन से जीता

मोहाली – आईपीएल-2018 के 16वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हराया। गुरुवार को पहले पंजाब की टीम ने क्रिस गेल के नाबाद 104 रन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद हैदराबाद को 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 178 रन पर रोक दिया। हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने और मनीष पांडे ने पचासे ठोंके, लेकिन वह नाकाफी रहे। इससे पहले क्रिस गेल ने 58 गेंदों पर आईपीएल-11 का पहला शतक जड़ा। उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए, जिसके लिए 63 गेंदों का सामना किया। इस पारी में गेल ने 11 छक्के जड़ दिए, जबकि एक चौका पारी में लगाया। पंजाब को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा, जो 21 गेंदों पर 18 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद गेल ने ऐसा खेल दिखाया की सनराइजर्स के गेंदबाजी आसमान की ओर देखते रह गए। क्रिस गेल के अलावा करुण नायर ने 21 गेंदों में 31 और एरोन फिंच ने छह गेंदों में 14 रन की पारी खेली। इस तरह पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए।