गोल्ड मेडल को बताया माता-पिता की मेहनत

करनाल – कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मैडल जितने वाले अनीश के करनाल शहर पहुंचने पर जोरदार तरिके स्वागत हुआ। उन्होेंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि माता-पिता की मेहनत ही रंग लार्द जिस कारण वे इस मुकाम पर पंहुचे। उन्होंने कहा कि वे आगे के लिए और मेहनत जरूर करेंगे तथा शानदार प्रदर्शन से अपने शहर का नाम और चमकाएंगे। माता पिता का आशीवार्द और बेटे की की मेहनत लाई रंग हरियाणा के छोरे ने विदेशी धरती पर हरियाणा का मान बढ़ाया है। यहां की माटी दम दिखा प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। कुछ ऐसी ही कहानी है करनाल के 15 वर्षीय अनिश की जिन्होंने कॉमनवैल्थ गेम्स में 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में गोल्ड मैडल जीता है ।अनिश ने न केवल गोल्ड मैडल पर अपना कब्जा जमाया बल्कि सबसे छोटी उम्र में गोल्ड मैडल जितने का भी रिकॉर्ड बनाया है। उनकी इस सफलता से घर वाले काफी खुश है। अनीश जब करनाल पहुंचा तो  शहर वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया ढोल की थाप पर परिवार वाले और शहर वासी जमकर नाचे और अनीश को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भावुक दिखा अनीश का परिवार वही इस बीच अनीश की माता अपन बेटे की इस उपलब्धि से भावुक होते हुई भी दिखी। अनीश ने अपनी इस उपलब्धि को अपने माता-पिता की जीत बताया और उन्हें इस जीत का श्रेय दिया और बोले की आगे और मेहनत की जरूरत है और आगे के लिए मेरी तैयारियां जारी है। अब उनका सपना ओलंपिक में  मैडल जीतना है । वही अब वे 10वीं के पेपर भी देंगे जो तीन दिन लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे 21 तारीख को कोरिया में होने वाले वर्ल्ड कप में जाएंगे। वह इसमें भी मैडल जीत कर लाएंगे। अनिश की बहन, उसके माता-पिता ने भी अपने होनहार बेटे का स्वागत किया और कहा कि अनीश ने उनके देश  का नाम रोशन किया। अनीश ने कड़ी  मेहनत की थी जिस का फल उसको मिला है। वह दिनरात अपनी प्रेक्टिस करता था।  एसडीएम ने उन्हें बधाई दी व  उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।

खेल मंत्री अनिल विज का जताया आभार

उन्होंने खेल मंत्री अनिल विज की इनामी राशि वाली ट्वीट पर प्रक्रिया देते हुए विज का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से खिलाडि़यों का हौंसला बढ़ेगा, इससें खेलो को भी बढ़ावा मिलेगा तथा आने वाले समय में और ज्यादा मैडल मिलेंगे।बता दें कि खेल मंत्री अनील विज ने ट्वीट के माध्यम से गोल्ड मैडल लाने वाले खिलाडि़यों को डेढ़ करोड़, सिल्वर वाले को 75 लाख और कांस्य मैडल वालों को 50 लाख की राशि  देने की घोषणा की थी।  साथ ही सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की थी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!