ग्रीमा रोड खस्ताहाल, बारिश में भर जाता है पानी

 भरमौर —उपमंडल मुख्यालय भरमौर से ग्रीमा की ओर जाने वाली सडक पर गड्ढों का राज है। हालात यह है कि बारिश होने पर गड्ढे पानी से भर जाते है और सड़क छोटे तालाब का रूप ले लेती है, जिसके चलते पैदल राहगीरों को सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कार्य कर आवाजाही को सुगम बनाया जाए। जानकारी के अनुसार ग्रीमा रोड पर मरम्मत न होने के चलते बारिश की स्थिति में यहां पर लोगों की आवाजाही भी मुश्किल हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क को चकाचक करने की मांग कई मर्तबा लोक निर्माण विभाग के समक्ष पूर्व में उठाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक सडक की मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि यहीं सड़क प्रसिद्व भरमाणी माता मंदिर की ओर भी जाती है। जहां पर हर वर्ष लाखों की तादाद में श्रद्वालु माथा टेकने पहुंचते है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में हुई बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गया है और हालात यह है कि अब वहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि समस्या का समाधान किया जाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!