चंडीगढ़ में सरकार बनाएंगी चिल्ड्रन केयर सेंटर

चंडीगढ़— हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि निर्माण स्थलों पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों की देखभाल हेतु शिशुगृहों सेंटर की संख्या में करीब चार गुणा बढ़ोतरी की जाएगी। इस समय राज्य में 22 शिशुगृह चल रहे हैं। सैनी ने नई दिल्ली में आयोजित भवन एवं विनिर्माण श्रमिक सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार श्रमिकों एवं उनके परिजनों के जीवन स्तर को उठाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार सहित विभिन्न प्रदेशों के श्रम मंत्रियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि इन शिशुगृहों में श्रमिकों के बच्चों के खानपान, स्वास्थ्य तथा शिक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध किया जाएगा ताकि बच्चों को देश का सफल नागरिक बनाया जा सके। श्रम मंत्री ने केंद्रीय मंत्री से श्रमिकों की सुविधा के लिए राज्य में स्टेट अकादमी ऑफ  कंसट्रशन खोलने की स्वीकृति प्रदान  करने  की अपील की ताकि निर्माण श्रमिकों को कौशल युक्त भी बनाया जा सकेगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!