चुवाड़ी में सूखे दरख्तों से टेंशन

 चुवाड़ी —उपमंडल मुख्यालय में चिन्हित सूखे पेड़ों को गिराने की प्रशासनिक ढील किसी भी वक्त इनसानी जिंदगी पर कहर बरपा सकती है। सूखे पेड़ की टहनियां गिरने से कई राहगीर घायल होकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं,पर प्रशासन इन पेड़ों को काटने की जहमत नहीं उठा पा रहा है। इन घटनाओं से सबक लेकर सूखे पेड़ कटवाने की बजाय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हालत यह है कि जरा सी हवा चलने पर सूखे पेड़ों के हिचकोले खाने से राहगीरों की सांसें थम रही हैं। सूखे पेड़ों को कटवाने को लेकर प्रशासन की ओर से कोई पहल न होने से लोगों में आक्रोश है। भटियात जनहित सभा के सचिव उत्तम चंद कौशल, अखिल भारतीय मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, सचिव हंसराज शर्मा, बलविंद्र कुमार, रमेश वर्मा व सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि सूखे पेड़ों के गिरने से पूर्व में दो हादसों में कई लोगों की जिंदगी अकारण मौत के मुंह में समाने से बची है। उन्होंने बताया कि सूखे पेड़ के हाइटेंशन बिजली का तार पर गिरने से नजदीक बैठे लोग बाल-बाल बच चुके हैं, जबकि एक वृद्ध व्यक्ति टहनियां गिरने से घायल हो चुका है। उन्होंने बताया कि कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठन इनसानी जिंदगी के लिए खतरा बने इन सूखे पेड़ों को काटने हेतु पत्राचार कर चुका है। प्रशासन की ओर से सूखे पेड़ों को चिन्हित करने के बाद इन्हें गिराने को लेकर कोई पहल नहीं हो पा रही है।